Home > > गोपनीयता नीति

गोपनीयता नीति

जैन इरिगेशन सिस्टम्स् लि. की वेबसाइटwww.jains.com , वेबसाइट हमारी वेबसाइट ब्राउसिंग करते समय आपकी निजता और सुरक्षा के प्रति चिन्ता को महत्व देते है। हम गारंटी देने का हर सम्भव प्रयास करते है कि आपके व्दारा दी गई जानकारी का दुरुपयोग नहीं होगा। यदि किसी कारणवश निम्नलिखित निजता व सुरक्षा पॉलिसी आपके प्रश्नों का उत्तर नहीं देती है तो कृपया हमसे सम्पर्क करें। हम आपके फीडबॅक का सन्मान करते है व आगे अपनी सेवाओं में सुधार करके आपकी आवश्यकता के लिये बेहतर करेंगे। वेबसाइट सेवाओं के उपयोग करने से आप इस पॉलिसी के प्रावधानों पर सहमत हैं।

इस पॉलिसी में हमारा उद्देश्य, आपसे एकत्रित डाटा के प्रति पूर्ण पारदर्शिता रखना है कि उन्हें हम क्यो एकत्र करते हैं और आपके ब्राउसिंग के अनुभव और हमारी सेवाओं के उपयोग से वेबसाइट को महत्वपूर्ण बनाने के लिये हम कैसे उपयोग करते हैं।

वेबसाइट क्या जानकारी आगमित करती है What Information does the website access?

जब आप वेबसाइट का उपयोग अपने आय.पी. एड्रेस के साथ उपयोग करते हैं, हम कूकीज या समान इलेक्ट्रॉनिक साधन, जानकारी संग्रह करने के लिये इस्तेमाल करते हैं। हम कुकीज का संग्रह आपके कॉम्प्युटर पर कर सकते हैं, जोकि बदले में आपकी भौगोलिक स्थिति की जानकारी संग्रह करेगा।

आपके कॉम्प्युटर पर संग्रह की गई कूकीज को प्रतिमाह () ताजा किया जाता है ताकि कुकीज में संग्रहित जानकारी आपके लिये नवीनतम और प्रसंगोचित हो। हम कुकीज को एक माह की समाप्ति अवधि के पहले तकनीकी कारणों से बस्ट (forcibly reset of cookie) करने का अधिकार रखते है। हालांकि ऐसा कूकी बस्ट, किसी विशेष उपयोग कर्ता को लक्षित नहीं करते हुये वेबसाइट के सभी उपयोगकर्ताओं पर लागू होगा।

क्या यह वेबसाइट मेरी जानकारी को कम्पनीज/ तृतीय पार्टीज शासकीय संस्था से सांझा करती है। Does this website share my information with Companies:

हम ध्यान रखते है कि आप अपनी व्यक्तिगत जानकारी अन्य कम्पनीयों से सांझा नहीं करना चाहेंगे और इसलिये हम इसे दूसरे को बेचने का व्यवसाय नहीं करते। हम सिर्फ निम्नवर्णित जानकारी अपने से सम्बद्ध समूह जोकि इस निजता पॉलिसी के अधीन है।

  • तृतीय पार्टी विज्ञापनकर्ता

  • तृतीय पार्टी सेवा प्रदाता Third Party Service Provider:हमारी ओर से कार्य निष्पादन के लिये हम अन्य कम्पनियाँ और व्यक्तियों को नियुक्त कर सकते हैं। उदाहरण के लिये ई-मेल की डिलीवरी, डाटा विश्लेषण, विपणन सहायता प्रदान करना, खोज के परिणाम (search results) उपलब्ध कराना, लिंक्स (पेमेन्टलिंक और लिंक सहित) और ग्राहक सेवा प्रदान करना। उनको व्यक्तिगत जानकारी तक उक्त कार्य करने के लिये पहुंच की आवश्यकता होती है किन्तु वे व्यक्तिगत जानकारी को किसी और कार्य के लिये उपयोग नहीं कर सकते। इसके अतिरिक्त उनके व्दारा व्यक्तिगत जानकारी की प्रक्रिया नीजता पॉलिसी के अनुरूप और जैसे भी लागू कानून के व्दारा अनुमति प्रदत्त हो।

  • व्यापार स्थानांतर (Business Transfers)क्योंकि हम अपने व्यापार का निरन्तर विकास करते है, हम व्यवसायिक इकाइयों को विक्रय या क्रय करते हैं। ऐसे व्यवहारों में, ग्राहकों को जानकारी साधारणतया व्यवसायिक अन्तरणों में से एक है यदि किसी पूर्ववर्ती पॉलिसी में ऐसा वचन किया गया है (और जब तक ग्राहक की स्वीकारोक्ति हो)। इसके अतिरिक्त, असंभाव्य स्थितियों में जैन इरिगेशन सिस्टम्स् लि. भारत, की परिसम्पत्ति या मूल रूप से इसकी सभी परिसम्पत्तियाँ अधिगृहित की जाती है, तब ग्राहकों की जानकारी निस्सन्देह अन्तरणीय परिसम्पत्ति होगी।

  • वेबसाइट का संरक्षण (Protection of Website)हम व्यक्तिगत जानकारी तब जारी करते हैं जब हमें विश्वास हो कि, जारी की जाना, कानून के पालन में यथोचित है, हमारे उपयोग की शर्तों और अन्य अनुबन्धों को लागू करता हो या अधिकारों का संरक्षण परिसम्पत्ति या वेबसाइट, हमारे उपयोगकर्ता और अन्य की सुरक्षा होती हो। इसमें सूचनाओं का दूसरी कम्पनी, संस्था, शासन, धोखाधडी रोकने व उधारी जोखिम रोकने के लिये नियामक प्राधिकरण से आदान-प्रदान समाविष्ट है। हालांकि इसमें विक्रय, किराये से देना, हिस्सेदारी करना, या परिचयात्मक व्यक्तिगत जानकारी को व्यवसायिक उद्देश्य के लिये जाहिर करना, उस तरीके से जोकि नीजता पॉलीसी के वचनों के विरुद्ध है, का समावेश है।

  • आपकी स्वीकारोक्ति से (With your Consent):उपरोक्त के अलावा, आपको नोटिस प्राप्त होंगे, जब आपके बारे में जानकारी तृतीय पार्टी को जा सकती है और आपको सूचना साझा न करने के चयन का अवसर प्राप्त होगा।

तृतीय पार्टी के साइट की लिंक (Link to Third Party Site)

कभी कभी, वेबसाइट अन्य कम्पनी की वेबसाइट को लिंक देती है, जोकि हमें विश्वास है आपके लिये रुचिकर हो। हम ऐसी साइट के विषयवस्तु या सेवाओं के प्रति जिम्मेदार नहीं है और यदि आप इन लिंक्स को जांचते है, तो हमारा सुझाव है कि आप उनकी नीजता पॉलिसी का पुनरावलोकन करें।

हम आपकी समस्त जानकारी जो आप से एकत्र करते है, व्यक्तिगत जानकारी सहित, तृतीय पार्टी से सांझा करेंगे, यदि हमें सदभाव में ऐसा प्रतीत होता है कि इसकी आवश्यकता, लागू कानून के परिपालन, नियामन, कानूनी प्रक्रिया या प्रवर्तन, शासकीय निवेदन, कार्यवाही या और कोई वजह जोकि हमारे अधिकार या सद्भाव के रक्षण के लिये आवश्यक हो। यह तृतीय पक्ष वेबसाइट और विज्ञापनकर्ता या इन्टरनेट विज्ञापन कम्पनी, जो उनके निमित्त कार्य रही हो, कभी कभी टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल, जो आप हमारी वेबसाइट पर देख रहे है या ब्राउस कर रहे है, सीधे आपको भेज देते है या प्रदत्त कर देते हैं। यह जब होता है तब आपका आय.पी. एड्रेस उन्हें स्वतः मिल जाता है। वे कूकीज्, जावास्क्रीप्ट वेबबीकान्स और अन्य तकनीक का उपयोग उनके विज्ञापन की प्रभावकारिता जानने के लिये और विज्ञापन विषयवस्तु को व्यक्तिगत बनाने के लिये करते हैं।

हमारी कुकीज् या अन्य लक्षण, जो वे उपयोग करते है, तक पहुंच या नियन्त्रण नहीं होता है और इन तृत्तीय पार्टी वेबसाइट्स का सूचना तंत्र इस नीजता पॉलिसी से आवृत नहीं होता। कोई भी व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग आपको आपका अकाउन्ट लॉग-इन करने या कोई विशेष सेवा विषयक समाधान करने, हमारी नई सेवा या विशेषता की सूचना देने, आपके वेबसाइट उपयोग से सम्बन्धि/ सम्प्रेषण करने के लिये होगा। कोई और जानकारी जो हम एकत्र करते हैं, उसका उपयोग-

  • हमारे व्यवसाय के लिये और इसमें सदृश देखना, सेवाओं के विज्ञापन या अन्य सहायक सेवाओं से सम्बन्धित विज्ञापन
  • विश्लेषण सम्बन्धी, डाटा उपयोग
  • वेबसाइट या एप या आपका उपयोगकर्ता अनुभव (यूजर एक्सपिरियंस) और
  • लक्षित विज्ञापन को उपलब्ध कराना

हम आपकी व्यक्तिगत जानकारी की आन्तरिक सांझा स्टॉफ के उन सदस्यों से करेंगे जिन्हें इसकी आवश्यकता, आपके आदेश पर विपणन सूचनाओं की प्राप्ति के लिये आपके आदेश पालन करना है। हम आपकी व्यक्तिगत जानकारी के किसी तृतीय पार्टी को आपकी लिखित अनुमति के बगैर नहीं देंगे, जब तक कि यह करना कानूनन आवश्यक न हो।

वे ग्राहक जोकि मेलींग लिस्ट के लिये पंजीकृत है उनकी व्यक्तिगत जानकारी तब तक रखी जावेगी, जब तक की हमें सूचना नहीं मिल जाती कि वे अब जानकारी रखी जाना नहीं चाहते है। वे व्यक्ति, जो हमें उनके टेलिफोन नम्बर्स ऑनलाईन बताते है, टेलिफोन या टेक्स्ट मॅसेज हमसे नए उत्पाद और सेवाएँ या आगामी कार्यक्रम के बाबद प्राप्त कर सकते है। यदि आप ऐसे टेलिफोन कॉल्स या टेक्स्ट मॅसेज हम से प्राप्त करना नहीं चाहते है तो कृपया हमें ई-मेल से jisl@jains.com पते पर सूचना देवें या हमारे कॉल सेन्टर ................................ पर कॉल करें।

सेवाओं में सुधार और सुधारित सेवाएँ प्रदान करने के उद्देश्य से और उपयुक्त विज्ञापन आपसे सांझा करने के लिये हम अपने विज्ञापनकर्ता और विश्लेषक सहयोगियों से अव्यक्तिगत रूप से पहचान योग्य जानकारी जो हम एकत्र करते है, कूकीज डाटा, कुछ लॉग डाटा एंव मोबाइल डाटा सहित, अनावृत करते है।

यह वेबसाइट पूर्ण रूप से भारत में लागू और उपयुक्त कानूनों का परिपालन करती है। हमने हमेशा सभी कानून, प्रवर्तन, जांच पडताल से सहयोग किया है। हम आपका पूर्ण या आंशिक, व्यक्तिगत विवरण, कानून प्रवर्तन अधिकारियों के निवेदन करने पर या कानून के उल्लंघन को रोकने के लिये प्रामाणिक आवश्यकता होने पर अनावृत्त कर सकेंगे।

सामान्य मामले (General Matters)

आपके अकाउन्ट जानकारियों की सत्यता और गोपनीयता आपकी जिम्मेदारी है। अपने पासवर्ड, ई-मेल एड्रेस और अन्य अकाउन्ट विवरण को सत्यता और गोपनीयता हमेशा रखना आपकी स्वंय की जिम्मेदारी है। हम एक सुरक्षित पासवर्ड की सलाह देते हैं जोकि आप अन्य सेवाओं के लिये उपयोग नहीं करते हों। गलत ई-मेल पते की वजह से आपके व्यक्तिगत डाटा यदि किसी तृतीय पार्टी को सम्प्रेषित हो जाते है तो उसके लिये हम जिम्मेदार नहीं होंगे।

सुरक्षा (Security)हम अपने नियन्त्रण में रहने वाली जानकारी के नुकसान, दुरुपयोग और रद्दोबदल से बचाव के लिये व्यवसायिकतापूर्ण उपयुक्त सुरक्षा साधनों का उपयोग करते हैं। फिर भी हम, हमसे साझा की गई जानकारी के बचाव की पूर्णतया गारंटी नहीं दे सकते। जब भी आप संवेदनशील जानकारी (जैसे कि क्रेडिट कार्ड नम्बर) हमारे ऑर्डर फार्म पर दर्ज करते है हम उस जानकारी के सम्प्रेषण को सेक्यूरिटी सॉकेट लेयर टेक्नोलॉजी (SSL) के उपयोग से कूट रूप देते है।

नीतिपरिवर्तन (Policy Changes)इस निजी पॉलिसी में हमारी जानकारी प्रणाली में परिवर्तन करने के लिये इस निजी पॉलिसी को अद्यतन कर सकते हैं। यदि हम आपकी जानकारी का कैसे उपयोग करते है, इस बारे में कोई परिवर्तन करते है तब हम, आपको वेबसाइट पर नोटिस के व्दारा परिवर्तन की जानकारी, परिवर्तन करने और लागू करने के पूर्व देवेंगे। हम आपको इस पृष्ठ का समय समय पर पॉलिसी की अद्यवतन जानकारी के लिये अवलोकन करने हेतु प्रोत्साहित करेंगे।

प्रश्न और सुझावः यदि आपके कोई प्रश्न या सुझाव या शिकायत करना चाहते हैं तो आप हमें.....................पर ई-मेल या निम्न पते पर लिख कर भेज सकते हैं।

जैन इरिगेशन सिस्टम्स् लि.
जैन प्लास्टिक पार्क, बांभोरी,
एन.एच. -6, जलगाँव – 425 001.
फोन नं. +91-257-2258011, 2258022.

प्रधान कार्यालय
जैन प्लास्टिक पार्क, राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 6
जलगांव (425 001)
महाराष्ट्र, भारत.
दूरभाष: +91 257 225 8011
फैक्स: +91 257 225 8111

 

छोटे विचार, बिग क्रांति .