गुणवत्ता और पर्यावरण नीति
गुणवत्ता नीति
कम्पनी की गुणवत्ता नीति निम्न स्तम्भों पर आधारित है।
1. ग्राहक की पूर्ण सन्तुष्टि हेतु कटिबद्धता
2. पर्यावरण का संरक्षण एंव विकास
3. बाजार में अग्रणीयता
4. प्रत्येक पहलू में गुणवत्ता प्राप्त कर उसे बनाये रखने के लिये संघर्ष
5. विनिवेशकों का दीर्घ कालीन विकास
गुणवत्ता के प्रति हमारी अविमुख कटिबद्धता, विकास के लिये हमारी अगाध क्षुधा व विस्तृत ज्ञानर्जन के लिये हमारी क्षमता अलौकिक है। हमने असीम धैर्य व शांति का प्रदर्शन किया है। उद्योग समूह, उत्पादकता में सुधार व सतत नवीनता से उत्पाद व मानव विकास के लिये दृढ़ संकल्प है।
पर्यावरण नीति
पर्यावरण क्यों इतना महत्वपूर्ण?
मानव जाति के विकास का प्रभाव और उसका पर्यावरण पर प्रभाव दोनों ही न केवल आपस में सम्बद्ध है बल्कि एक दूसरे पर आधारित भी है।
इसकी सुरक्षा व विकास हम कैसे करे?
हम न तो यथास्थिति की वकालत करेंगे और न ही अल्पकालीन लाभ के लिये प्राकृतिक संसाधनों के शोषण को प्रोत्साहित करेंगे। बल्कि उचित व ठोस दीर्घकालीन कार्यकुशलता के द्वारा पर्यावरण एंव विकास में सहभागिता स्थापित करेंगे। हरित क्षेत्र में वृद्धि, दुर्लभ संसाधनों का संरक्षण प्रदुर्षण नियन्त्रण, आर्थिक विकास प्रोत्साहन आदि मुख्य मार्गदर्शी सिद्धान्तों के साथ सम्बद्धता बनायेंगे।
हम कैसे रक्षा करेंगे और आगे बढ़ेंगे?
एक ओर तो हम इस नीति का पालन स्वयं को पूर्ण निष्ठा से समर्पित करते हुये निरन्तर सुधार व विकास के लिये तथा अपने उत्पाद, सुविधाएँ के लिये और दूसरी ओर अपने सहयोगियों में जागरूकता, शिक्षा, प्रशिक्षण आदि का विस्तार करेंगे।
• जैन प्लास्टिक पार्क के लिए पर्यावरण नीति
• ऊर्जा और जीएचजी नीति
• पर्यावरण और सामाजिक कार्य योजना एवं सारांश रिपोर्ट - परियोजना पर्यावरण और सामाजिक जोखिम प्रबंधन
• गुणवत्ता, पर्यावरण, व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा नीति जैन प्लास्टिक पार्क
[English]
[Marathi]
[Hindi]