''अपनी सबसे कमजोर कडी की तुलना में कोई भी चेन मजबूत नहीं होती'' यह साधारण कहावत है और पाईपिंग सिस्टम के जोडो के लिये प्रयोग की जा सकती है। हाइड्रोलिक कसावट व सिस्टम की ढांचागत स्थिरता मुख्य आवयकताएँ है।
जैन एचडीपीई पाईप में सिस्टम के संतोषप्रद कार्यनिष्पादन के लिये डिझाइन व इन्स्टालेशन का तरीका मुख्यतः सटीक चयन और ठीक तरह से कनेक्शन किये जाने पर निर्भर है। एक यथोचित व ठीक-ठीक पाईप जॉइंट, संकट रहित और तीव्रतर सिस्टम संचलन में परिणत होगा।
पाईपलाईन के उपरोक्त मुख्य पहलुओं और प्रयोक्ता उद्योग को अनुप्रयोग और किफायती विकल्प उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से जैन्स ने विभिन्न प्रकार के जॉइन्टिंग सिस्टम का विकास, जैन एचडीपीई पाईपिंग सिस्टम के लिये किया है। जैसे बटफ्यूजन, इलेक्ट्रोफ्यूजन, जोकि स्थायी जॉईन्टस होते है और डिटेचेबल (अलग किये जा सकने वाले) जॉइन्टस जैसे फ्लेंज्ड जॉइन्टस स्वयं संयमित श्योरलॉक जॉइन्टस, क्विक कनेक्ट® जाईन्टस और कॉम्प्रेशन जॉइन्टस, जैन एचडीपीई पाइपिंग सिस्टम में जॉइन्टस के प्रकार का चयन, आन्तरिक और बाहरी दाब, लीक कसाव, लम्बवत संचार, बनावट और इस्टालेशन आवश्यकताएँ और अनुप्रयोगों पर निर्भर करता है।