1) घरेलू – प्लेटस् बंगले और अर्पाटमेण्टस्
2) शयनगृह, लॉज, होटल्स, हॉस्पिटल्स
3) औद्योगिक – प्रसंस्करण उद्योग, प्रीहिटिंग बायलर चलाने के लिये पानी
घरेलू क्षेत्र में गरम पानी, स्नान, कपडे धोने और बर्तन धुलाई के लिये होता है। वर्ष के सिजन के व परिवार के सदस्यो की संख्या के अनुसार आवश्यकता में परिवर्तन होता रहता है। अनुभव के आधार पर कह सकते है कि, औसतन 30 से 35 लीटर व 50 से 550 C तापमान के पानी की, प्रतिव्यक्ति खपत होती है। इस प्रकार से 4 सदस्यों के एक परिवार के लिये 125 ली/दिन क्षमता वाला सोलर वाटर हीटिंग सिस्टम, उनकी आवश्यकता के अऩुसार डिजाइन किया जाता है। गरम पानी वितरण व्यवस्था के आधार पर सिस्टम या तो मॉड्यूलर या बड़ी क्षमता के सिंगल टेंक सिस्टम का हो सकता है।