होम > सोलर > जैन सोलर वॉटर हीटिंग सिस्टम - वांरटी

जैन सोलर वॉटर हीटिंग सिस्टम - वांरटी




जैन इरिगेशन सिस्टम लि. जलगांव (इसके आगे कम्पनी कहा जायेगा)

अपने सोलर वाटर हीटिंग सिस्टम खरीदने वाले ग्राहकों को निम्नलिखित वारंटी देती है।

  • यह वारंटी कम्पनी व्दारा उत्पादित/प्रदायित्त तथा इन्स्टालेशन किये हुए माल/वस्तु जिसमें कलेक्टर, एसएस स्टोरेज टेंक, माउन्टिंग रेक्स, वाल्वस्, और एक्सेसरिज, किन्तु पाइपिंग, फिटिंग्स , इलेक्ट्रिकल आयटम और ग्लास को छोड कर, का समावेश है।
  • कम्पनी जैन सोलर वाटर हीटिंग सिस्टम की उत्पादन सम्बन्धी त्रुटि, दोषपूर्ण मटेरियल और/या कर्मकौशल्य तथा कलेक्टर या स्टोरेज टेंक से लीकेज के प्रति, सनवाट मॉडल के लिये 7 वर्ष तथा सनलाइट मॉडल के लिये 5 वर्ष की वारंटी प्रदाय दिनांक से देती है।
  • वारंटी अवधि के दौरान कम्पनी किसी भी अवयव/पूर्जा जो कि उत्पादन सम्बन्धी त्रुटि या कार्य के अयोग्य़ हो, बदलने अथवा दुरूस्ती करने की वारंटी देते है। कम्पनी अपने स्वविवेक से पूर्ण कलेक्टर, स्टोरेज टेंक यदि यह आवश्यक पाया जाता है कि दोष या खामी की वजह से, साइट पर दुरूस्त नहीं हो सकता हो, पूर्णतया बदलने की वारंटी देती है।
  • ऐसी त्रुटियों / खामियों को ग्राहक के ध्यान में आते ही, तत्काल कम्पनी को सूचित करें। कम्पनी पर इस वारंटी का कोई भी उत्तरदायित्व नही रहेगा, यदि कम्पनी को यह संतोष हो जाता है कि दोष/त्रुटि अनुचित उपयोग, लापरवाही, अन्य परिवर्तन/बदलाव या घालमेल, परिवर्तित डिजाइन / उपयोग का पेटर्न, दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा, या इन्स्टालेशन, दुरूस्ती किसी ऐसे व्यक्ति व्दारा कि गई हो, जो कम्पनी से अधिकृत नही है या और / कोई कारण जो कि कम्पनी के नियन्त्रण के बाहर है, जैसे चोरी, युध्द, भूकम्प, बाढ़-तूफान और ऐसी अन्य प्राकृतिक आपदाएँ जैसे ओलावृष्टि, प्रचंड तूफान, चक्रवात, पेडों के उखडने या बिजली के खम्बे, तार, रेडियो, टी.वी.एंटिना इत्यादि से कारित सिस्टम को नुकसान, पर लागू नही होगी।
  • इस वारंटी के अन्तर्गत, किसी भी दोष के कारण हुए नुकसान के प्रति कोई भी उत्तरदायित्व स्विकार्य नही है।
  • कोई भी पुर्जा, अवयव या सिस्टम, दोषपूर्ण पुर्जे, अवयव या सिस्टम के लिये विनिमय में कम्पनी, व्दारा ग्राहक को दिया जावेगा।
  • कोई भी दुरूस्ती या बदलाव, यदि कोई भी हो, केवल कम्पनी या उनके अधिकृत विक्रेता या प्रतिनिधि व्दारा यथोचित समय जो कि सूचना, शिकायत के प्रोसेसिंग, अवयव की उपलब्धि, ट्रान्सपोर्टेशन और परीक्षण तथा उपचार विधि के निर्धारण के लिये लगनेवाले समय के अनुसार की जावेगी।
  • यह आवश्यक है कि ग्राहक के व्दारा कम्पनी प्रतिनिधि को सोलर सिस्टम के परीक्षण के लिये अनुमति देवे और कम्पनी और ग्राहक दोनो की सुविधानुसार दुरूस्ती करने में सहयोग करें।
  • जैन सोलर वाटर हीटिंग सिस्टम में, निश्चित तापमान बाबद, मौसम की परिस्थितियों में परिवर्तन के कारण कोई वारंटी नही है। हालांकि गरम पानी का तापमान 45 से 800 C तक पाना सम्भव है और यह वर्ष भर के सीजन पर निर्भर है।
  • इस वारंटी के अन्तर्गत कोई भी वित्तिय प्रतिफल या क्षतिपूर्ति नही दी जावेगी।
  • इस वारंटी के तहत जानवरों जैसे कि, कुत्ता, बन्दर, पालतू जानवर पक्षियों, बदमाशो व्दारा किये गए नुकसान के प्रति लांगू नही होगा।
  • सोलर सिस्टम मे कठोर पानी का उपयोग, इस वारंटी के प्रावधानों से पृथक किया गया है।
  • वारंटी अवधि के समापन पर यह वारंटी स्वमेव निष्प्रभावी होगी।


प्रधान कार्यालय
जैन प्लास्टिक पार्क, राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 6
जलगांव (425 001)
महाराष्ट्र, भारत.
दूरभाष: +91 257 225 8011
फैक्स: +91 257 225 8111

 

छोटे विचार, बिग क्रांति .