जैन टिश्युकल्चर वर्ष 1995 से टिश्युकल्चर पौंधो के प्रजनन एवं देश भर में प्रदाय व प्रसारण अभियान में कार्यरत।
केला, अनार एवं स्ट्रॉबेरी पौधों की विश्व में सबसे पुरानी और सबसे बड़ी एक मात्रा प्रयोगशाला। टिश्युकल्चर इकाई को क्वालिटी मॅनेजमेंट सिस्टम के लि. TUVNORD जर्मनी व्दारा 1S09001: 2008 से प्रमाणित किया गया है। प्रमाणित टिश्युकल्चर उत्पादन के लिये DBT – Department of Bio-Technology भारत सरकार व्दारा NCS-TCP प्रदाय के अन्तर्गत, प्रमाणित केला प्लार्टिंग मटेरियल, अपने प्रकार की देशभर में एक मात्र प्रयोगशाला।
हमारी प्रस्तुति – हम आप के समक्ष प्रस्तुत करते है, निम्न फसलों के लिये, ‘न्युनतम संसाधन, अधिततम उत्पादन तकनीक’।