|
उत्पाद
|
ड्रीप सिंचाई आज की आवश्यकता है क्योंकि पानी मानव के लिए प्रकृति का अनमोल उपहार, न तो हमेशा के लिये असीमित है और न ही मुफ्त। दुनियाँ भर में जल स्रोत तेजी से कम होते जा रहे है। इस समस्या का एक और सिर्फ एकही समाधान है ‘जैन ड्रीप‘ ऐसा नाम जिस पर आप विश्वास कर सकते है, और जो ड्रीप सिंचाई प्रणाली के समस्त अवयवों के स्वयं निर्माता हैं।.
मिट्टी पानी, फसल, जमीन का उतार-चढ़ाव और जलवायु के आपस में सम्बन्धों के गहन अध्ययन के उपरांत, ‘जैन’ उपयुक्त और आर्थिक रूप से व्यवहार्य प्रणाली का, जो कि गणना के अनुसार सीधे पौधों के जड़ क्षेत्र में निर्धारित समय के अन्तराल पर पानी दे सके ऐसा प्रणाली का नक्शा बनाते है। यह सुनिश्चित करते है कि पौधों को पानी की कमी या अधिकता से, तनाव या थकान की स्थिति का सामना नहीं करना पडे। किसान के खेत पर संयन्त्र की स्थापना, व कार्यशील कर कृषक को प्रशिक्षण व बिक्री पश्चात सेवाएँ भी प्रदान की जाती है।
परिणाम – एक सम्पूर्ण, आवश्यकता के अनुरूप, कार्यक्षम और अधिक समय तक कार्यशील रहने वाली प्रणाली जिस से पानी की बचत शीघ्र परिपक्वता और भरपूर फसल, सीजन दर सीजन और साल दर साल की सुनिश्चित होती है। इतना ही नहीं मजदूरी और खाद के खर्च में भी बचत होती है।
जैन ड्रीप की स्थापना से आप भी जैन ड्रीप सिंचाई प्रणाली के खुशहाल किसानों के सुखी समृद्ध परिवार से जुडिये।
हम बहुत उपयुक्त एंव वैज्ञानिक ड्रीप सिस्टम का चुनाव करते है जो सम्बन्धित कारक जैसे भूमि की आकृति, मिट्टी, पानी फसल और जलवायु में सावधानी पूर्वक किये गये अध्ययन पर आधारित है। हम अपनी फसल के लिये पूर्ण सिस्टम देते है। जिससे उचित माइक्रो इरिगेशन सिस्टम का लाभ आप ले सके।
जैन इरिगेशन में हम इरिगेशन सिस्टम सिर्फ बेचते ही नहीं बल्कि सस्य् संबन्धी, बिक्री के बाद की सेवाएँ और सभी तकनीकी सहायताएँ फसलों से बेहतर आमदनी के लिये प्रदान करते है। इसके लिये हमारे पास 300 से अधिक तकनीकी विशेषज्ञ, अभियंता, सस्यवैज्ञानिक, बागवानी विशेषज्ञ क्षेत्रीय कार्यालयों में और प्रशिक्षित विक्रेता एवं वितरक पूरे भारत में एवं विदेशों में भी है।
जैन समस्त कृषि आवश्यकताओं के लिये वन स्टॉप शॉप है। हमारे पास पूर्ण कार्यक्षमता और पर्याप्त मूलभूत सेवाओं के साथ किसी भी आकार की टर्न-की कृषि विकास योजनाओं के क्रियान्वयन, पूरे देश में और विदेश में हर प्रकार की मिट्टी, जमीन, पानी, और जलवायु और अन्य स्थितियों के लिये करते हैं।
-
जैन माइक्रो इरिगेशन सिस्टम्स के सभी उत्पाद उच्च गुणवत्ता वाले पदार्थो से उच्च स्तर के मशीनो के व्दारा निर्मित होते है। सभी पदार्थ टिकाऊ विश्वसनीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय गुणवत्ता व मानकों वाले होते है।
सेब, अंगूर, केला, गन्ना, कॉफी, चाय, कपास, आम, सागौन, सब्जियाँ, फूल या जो भी आपकी फसल हों उसके लिये उचित माइक्रो इरिगेशन सिस्टम हमारे पास है। सिस्टम के सभी घटक हमारी कम्पनी में ही बनते है। उत्पादन के हर स्तर पर गुणवत्ता नियन्त्रण मानकों का सख्ती से पालन करते हुये निर्मित होते है।
जैन्स माइक्रो इरिगेशन सिस्टम्स के विभिन्न घटको को यूरोप अमेरिका, अफ्रीका, दक्षिणपूर्व, मध्यपूर्व और सुदूर पूर्व एशिया के देशो को निर्यात करते है।
जैन माइक्रो इरिगेशन सिस्टम्स् का मतलब एक तकनीक है, जिसे किसानों के लिये ऐसी कम्पनी व्दारा विकसित किया गया है जो किसान और उसकी जरूरतों को समझती है।
पैदावार में 230 प्रतिशत दर्जित वृद्धि।
-
बहाव सिंचाई पद्धति की तुलना में 70% तक जल की बचत। बचत किये गये पानी से अतिरिक्त रकबे में सिंचाई।
फसल में लगातार वृद्धि होती है और स्वस्थ रहती है तथा फसल जल्दी तैयार होती है।
फसल जल्दी तैयार होने से लागत पर शीघ्र एवं अधिक आमदनी होती है।
फसल जल्दी तैयार होने से लागत पर शीघ्र एवं अधिक आमदनी होती है।
खाद के खर्च में और अन्तर्कृषि क्रियाओं, और मजदूरी के खर्च में कमी, खाद और रासायनिक उपचार माइक्रो इरिगेशन प्रणाली के व्दारा दिया जा सकता है।
ढलान वाली, क्षारीय, बिना जल निकासी वाली, बलुई एवं पहाड़ी जमीनो को भी फसलों के उत्पादन योग्य बनाया जा सकता है।
|
|
|